Tech News: 200MP कैमरा के साथ Realme 12 Pro 5G सीरीज इस महीने होगी लॉन्च; जानिए 

By
On:
Follow Us

Tech News: Realme 12 Pro+ में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिकक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप कैमरा मिलने की उम्मीद है, जबकि 12 Pro में 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलेगा। 

Realme India ने अपने X अकाउंट पर टीजर शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि Realme 12 Pro 5G सीरीज इस महीने देश में लॉन्च होगी। इसमें लिखा है ‘XX जनवरी, 2024 को मिलते हैं।’ जैसा कि ब्रांड सीरीज को टीज कर रहा है तो उम्मीद कर सकते हैं कि लाइनअप में Realme 12 Pro 5G और Pro+ 5G वेरिएंट शामिल होंगे। Realme आगामी पेशकश को हैशटैग #PeriscopeOver200MP के साथ भी टीज कर रहा है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि दोनों स्मार्टफोन पेरिस्कोप लेंस के साथ आएंगे या नहीं।

Realme 12 Pro 5G सीरीज ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होने की भी पुष्टि हुई है। ब्रांड ने आगामी पेशकश के बारे में बाकी जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

 

ये भी पढ़िए- Tech News: Honor Magic 6 Series में होगा 180MP का पेरिस्‍कोप कैमरा! कल हो रही लॉन्‍च; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV