MP News: मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) विधानसभा (Assembly Speaker Narendra Singh Tomar) ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) के समक्ष विधानसभा में ई-विधान (e-Vidhan system) व्यवस्था की मांग की, जिस पर डॉ यादव (Dr. Yadav) ने इस दिशा मेंं सरकार (government) के पूरे समर्थन का आश्वासन दिया।
तोमर (Tomar) यहां विधानसभा (Assembly) में मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) का भी संबोधन हुआ। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ यादव (CM Dr Mohan Yadav) से अनुरोध किया कि राज्य विधानसभा (State Assembly) में ई-विधान (e-legislation system) की व्यवस्था हो, इससे जुड़ी परियोजना सरकार के पास विचाराधीन है, जो मंजूर हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायकों के निवास की नई परियोजना भी सरकार (government) ले ले। एमएलए रेस्ट हाउस (MLA Rest House) के प्रस्ताव पर डॉ यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने कहा कि सरकार (government) सभी विधायकों (MLAs) को उसकी सुविधा देने का प्रयास करेगी।
इस पर मुख्यमंत्री डॉ यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने अपने संबोधन के दौरान ई-विधान व्यवस्था (e-legislation system) के संबंध में कहा कि सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी। इसके लिए जो राशि होगी, वो सरकार (government) देने के लिए तैयार है।
इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ”मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर (Madhya Pradesh Assembly Speaker Honorable Narendra Singh Tomar) ने विधानसभा (Assembly) को आधुनिक संसाधनों के साथ आगे बढ़ाने की जो बात कही है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) आपकी बात का पूर्ण समर्थन करते हुए हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी।”