Covid Alert: MP में मिला कोरोना का नया वैरिएंट बी. 2.86; जानिए किस शहर में

By
On:
Follow Us

Covid Alert: मध्यप्रदेश (Madhaya Pradesh) में कोरोना (Korona) के नए वैरिएंट बी. 2.86 का पहला मामला केस (Case) मिला है।

नए वैरिएंट बी. 2.86 का पहला केस मध्यप्रदेश (Madhaya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर में मिला है। 52 वर्षीय पुरुष के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में बुधवार को इसकी पुष्टि हुई है। जीनोम सीक्वेंसिंग अरबिंदो हॉस्पिटल (Arvindo Hospital) में की गई और इसकी सरकारी लैब (Government Lab) से रिपोर्ट आनी फलहाल बाकी है।

बी.2.86 से संक्रमित डॉक्टर है और BSF रोड, इंदौर (Indore) निवासी बताया जा रहा है, उसे फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है।

संक्रमित की फिलहाल इनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं बताई गई है। अरबिंदो हॉस्पिटल (Arbindo Hospital) में हर 15 दिन में होने वाली कोविड स्क्रीनिंग में इसका पता चला। इस मरीज की रिपोर्ट 36 घंटे में ही मिल गई। बताया ये भी जा रहा है कि इस ‘नए वैरिएंट में अधिक म्यूटेशन की क्षमता है। हालांकि, यह घातक रूप से प्रभावी नहीं है।’

ओमिक्रॉन जैसा ही है B.2.86, कई देशों में रिपोर्ट

कोविड का नया वैरिएंट बी. 2.86 कई देशों में रिपोर्ट किया गया है। यह 17 अगस्त 2023 को वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग (VUM) के रूप में आईडेंटिफाई किया गया था। यह ओमिक्रॉन (B.2) जैसा ही है। एक अन्य वैरिएंट JN-1 सहित अन्य को आईडेंटिफाई किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़िए-MP News: MP के डेयरी किसानों के लिए अच्छी खबर; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV