Tech News: Oppo Reno 11 Pro 5G और Reno 11 5G शुक्रवार को भारत में लॉन्च किए गए।
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में FHD+ रेजॉलूशन मिलता है, जो 1080 x 2412 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इनमें HDR10+ सपोर्ट भी शामिल है। OPPO Reno 11 5G और Reno 11 Pro 5G में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Reno 11 Pro का सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है। रियर में एक ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है।
Oppo Reno 11 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 31,999 रुपये है। इसकी बिक्री 25 जनवरी से रॉक ग्रे और वेव ग्रीन कलर में शुरू होगी।
ये भी पढ़िए-