PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस वर्ष भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha’ program) आयोजित करने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस वर्ष भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha’ program) आयोजित करने जा रहे हैं। यह आयोजन यही बताता है कि वह इस चुनावी वर्ष में छात्रों की भी नब्ज पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वास्तव में उनकी पूरी राजनीति देश की जनता की नब्ज का सही और सटीक परीक्षण करने पर ही केंद्रित है। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जनता के विश्वास को इस हद तक जीतना चाहते हैं कि वह अपने सभी रोगों के इलाज के लिए उन पर ही भरोसा करे। मोदी भी जनता के इस भरोसे को अर्जित करने के लिए न सिर्फ कड़ी मेहनत कर रहे, बल्कि भारतीय राजनीति के पुराने रोगों का एक-एक कर निदान भी करते जा रहे हैं। चाहे वह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद-370 (Article 370) को समाप्त करना हो या तीन तलाक की प्रथा के खिलाफ कानून बनाना या फिर अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shri Ram temple in Ayodhya) के भव्य निर्माण की पहल में भागीदार बनना।
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सिर्फ वर्तमान मतदाताओं (current voters) से ही संपर्क स्थापित नहीं करते बल्कि भविष्य के मतदाताओं (future voters) से भी अपना संपर्क स्थापित करने में आगे हैं।
ये भी पढ़िए-












