Singrauli News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) में माड़ा थाना क्षेत्र (Mada police station area) के ग्राम सखौहा में एक युवक की मौत (youth died) हो गई।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) में माड़ा थाना क्षेत्र (Mada police station area) के ग्राम सखौहा में 24 वर्षीय युवक शोभायात्रा के दौरान डीजे (DJ) की धुन पर नाच रहा था और अचानक बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत (died) हो गई।
बताया जाता है कि युवक (young man) 11 हजार केवी (11 thousand KV) तार के संपर्क मे आ गया जिससे उसकी मौत (died) हो गई।
ये भी पढ़िए-