Sidhi-Singrauli Accident: भीषण सड़क हादसे में 1 की मौत, सिंगरौली आ रही थी कार; जानिए

By
On:
Follow Us

SidhiSingrauli Accident: सीधी (Sidhi) तरफ से सिंगरौली (Singrauli) जा रही एक कार शनिवार को NH 39 में भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) का शिकार हो गई।

ये भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) सीधी जिले (Sidhi district) के बहरी थाना (Bahri police station) क्षेत्र अंतर्गत पाठक ढाबा के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार, बहरी बाजार (Bahri Bazar) के बाईपास रोड से जा रही एक कार (car) क्रमांक MH 04 DN 4326 तेज रफ्तार दौड़ती कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) की शिकार सिंगरौली (Singrauli) जा रही इस कार (car) में 4 लोग सवार थे। ऐसे में सभी को गंभीर चोटे लगने की सूचना है साथ ही एक की मौत (death) की भी सूचना है।

ये भी पढ़िए- Crime News: नाबालिग के अपहरण और बलात्कार दुष्कर्मी को मिली सजा; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News