Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) परियोजना निगाही (project in Nigahi) के लक्ष्मी चौराहे (Lakshmi) पर शनिवार को सिक्कल, डीवीएल, पीसी कंपनी के श्रमिकों ने विरोध कर चक्का (blocked the road) जाम कर दिया।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सहित सभी कंपनियों के श्रमिक का आरोप था कि कंपनी का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। ऐसे में कंपनी (Miniratna NCL) में कार्यरत हजारों श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे। विरोध के चलते कंपनी के करोड़ों की नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। एसडीएम सिंगरौली (Singrauli) स्थल पर पहुंच अश्वासन दिया हैं। तब कही जाकर धरना प्रदर्शन स्थगित हुआ। इस चक्का जाम के चलते कंपनी का भारी नुकसान हुआ है।
सिंगरौली (Singrauli) एसडीएम (SDM) अश्वासन दिया कि 70 फीसदी स्थानी व धरना प्रदर्शन कर रहे वर्करों (protesting workers) को प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़िए-