Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में अधिवक्ता संघ वैढ़न (Advocates Association Waidhan) के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों पर होने वाले चुनाव (Election) की प्रक्रिया के तहत रविवार को नाम वापसी की तिथि समाप्त हो गयी है।
अधिवक्ता संघ वैढ़न (Advocates Association Waidhan) के निर्वाचन (Election) के संबंध में निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि अध्यक्ष पद पर कुल 5 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी की थी लेकिन अखिरी दिन एक उम्मीदवार रमाशंकर शाह ने नाम वापस ले लिया। जिससे अब अधिवक्ता संघ (Advocates Association) के अध्यक्ष पद के चुनाव (Election) में चार प्रत्याशी मैदान में शेष बचे हैं, जिसमें बृजेन्द्र देव पांडेय, पारसनाथ शाह, विपिन शाह और अशोक कुमार शाहवाल शामिल हैं।
इसी प्रकार से अधिवक्ता संघ वैढ़न (Advocates Association Waidhan) के अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबले के अलावा कोषाध्यक्ष के लिए 2, ग्रंथपाल पद के लिए 2 और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 28 प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला (election contest) होगा।
निर्वाचन अधिकारी रामजी जायसवाल, रमाशंकर पांडेय व प्रदीप शाह ने संयुक्त जानकारी में बताया है कि अधिवक्ता संघ (Advocates Association) के उपाध्यक्ष पद के लिए सीधा चुनावी मुकाबला (election contest) दो प्रत्याशियों अवनीश कुमार दुबे और जीवेन्द्र सिंह के बीच होगा।
सचिव पद के लिए चुनावी मुकाबला
सचिव पद के लिए चुनावी घमासान (election contest) में तीन प्रत्याशी आशीष कुमार शर्मा, विजय कुमार यादव और सुरेश कुमार जायसवाल डटे हैं। सह सचिव पद पर दो प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार जायसवाल और अब्दुल मुबीन सिद्दीकी के बीच मुकाबला होगा।
कोषाध्यक्ष, ग्रंथपाल, कार्यकारिणी सदस्य पदों का मुकाबला
कोषाध्यक्ष पद पर भी सीधे मुकाबले के लिए रामलखन सिंह और जगमोहन लाल शाह चुनावी (Election) मैदान में हैं। इसी प्रकार ग्रंथपाल पद के लिए भी दो उम्मीदवार रामरक्षा शाह और जगनारायण बैस अपना भाग्य आजमाने चुनाव (Election) मैदान में हैं। जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद की दौड़ में भी अभी तक 28 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बताते चलें कि शुक्रवार को प्रत्याशियों के पर्चों की जांच में निर्वाचन टीम के द्वारा सभी प्रत्याशियों के पर्चे वैध करार दिए गये थे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: निगाही परियोजना के अंतर्गत सभी कंपनियों के श्रमिक बैठे अनशन पर; जानिए पूरी खबर