MP News: मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ का हुआ शुभारंभ; जानिए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

MP News: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) अंतर्गत 5 किसानों को बीमा पॉलिसी (distributing insurance policies) वितरित कर मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ (Meri Policy-Mere Haath) कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि फसल बीमा योजना (office of Crop Insurance Scheme) का कार्यालय कलेक्टर के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर और संबंधित विकासखंड मुख्यालयों पर भी स्थापित कर किसानों के बीच में प्रचारित किया जाना चाहिये। ताकि किसान बीमा कार्यालय (farmers can reach the insurance office) पहुंचकर प्रीमियम, पॉलिसी, क्लेम आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

15 फरवरी, 2023 को छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने निवास कार्यालय में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ (Meri Policy-Mere Haath) कार्यक्रम का, किसानों को पॉलिसी (farmers can reach the insurance office) का वितरण कर शुभारंभ किया।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News