MP News: किसान को इन छोटे प्रयास से मिलेंगे 12 हजार रुपए; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

MP News: किसानों के कल्याण (welfare of farmers) के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Chief Minister Kisan Kalyan Yojana) लागू की गई है।

इन दोनों योजनाओं से पात्र किसानों (eligible farmers) को हर साल 12 हजार रुपए की राशि प्राप्त होती है। इसके लिए पात्र किसान का बैंक खाता डीबीटी होना और ई केवाईसी अपडेट (DBT bank account and updated e-KYC) होना आवश्यक है। जिले में राजस्व महाअभियान में सभी पात्र किसानों के ईकेवाईसी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिभा पाल (Collector Pratibha Pal) ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Chief Minister Kisan Kalyan Yojana) से छोटे किसानों की कई जरूरतें पूरी हो जाती हैं। पात्र किसान थोड़े से प्रयास से हर साल 12 हजार रुपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

किसान केवल अपना बैंक खाता डीबीटी कराना है तथा आधार संख्या बैंक खाते (DBT bank account and updated e-KYC) में दर्ज करानी है। बैंक शाखा जाकर अथवा पटवारी से संपर्क कर किसान छोटी सी कमी को दूर कराकर 12 हजार रुपए का लाभ प्राप्त करें।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli Accident: मिनीरत्न NCL के GM की कार दुर्घटनाग्रस्त!; जानिए कैसे हुआ?

MP News: पुलिस ने बोलेरो वाहन में किया 1 लाख रुपए की मदिरा जब्त; जानिए पूरी खबर

Crime News: गोली लगने से बेजुबान गाय की मौत, आरोपी फरार; जानिए खबर

Crime News: बिजली पोल से तार चोरी करने वाले गिरोह गिरफ़्तार; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV