Mauganj News: पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मनाया गांधी जी की पुण्यतिथि; जानिए खबर 

By
On:
Follow Us

Mauganj News: गांधी जी (Gandhi Ji) के पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना (Sukhendra Singh Banna) ने अपने कार्यकर्ताओं (workers) के साथ कांग्रेस कार्यालय हनुमना (Congress office Hanumana) में गांधी जी (Mahatma Gandhi) कि प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पूर्ण तिथि (death anniversary) मनाया।

राष्ट के पिता माने जाने वाले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) कि तिथि पर मऊगंज जिले (Mauganj district) के हनुमना में कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना (Congress MLA Sukhendra Singh Banna) द्वारा गांधी जी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि (death anniversary) पर एवं गांधी जी (Mahatma Gandhi) कि प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किए यह कार्यक्रम हनुमान कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया वहीं इस दौरान कई सारे कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भी गांधी जी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और अगरबत्ती घूमाते हुए उन्हें नमन किया और गांधी जी (Mahatma Gandhi) के मार्गदर्शन पर चलने के लिए और उनके बारे में लोगों को जानकारियां भी दिए। 

कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी लोगों ने मीठे से अपना मुंह मीठा किया एवं गांधी जी (Mahatma Gandhi) के पुण्यतिथि (death anniversary) उत्साह से मनाया।

ये भी रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में रवी, मण्डल उपाध्यक्ष दिनकर मिश्रा, उमाकेश, राधेश्याम पांडेय, अमृतलाल शुक्ला , पत्रकार अमर मिश्रा, प्रमोद वर्मा,विद्या निवास मिश्रा, अनुज यादव , लक्षिमन कोल, श्याम लाल सिंह बातेमान बासबहादुर एवं अन्य लोग भी शामिल रहे.

 

ये भी पढिए- Mauganj News: मऊगंज के एसपी ऑफिस में लगा अब तक का सबसे बड़ा आरोप, पीड़ित पीड़ित की समस्या पर नहीं हुई कार्यवाही; जानिए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News