Singrauli Breaking: राज्य मंत्री से लेकर संत्री तक उड़ा रहे संविधान की धज्जियां: ज्ञानेंद्र; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में राज्य मंत्री राधा सिंह (Minister of State Radha Singh) से लेकर संत्री तक सभी लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे थे, ये आरोप लगाया है जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी (District President Gyanendra Dwivedi) ने।

जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) ग्रामीण के जिलाध्यक्ष द्विवेदी (District President Gyanendra Dwived) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि चितरंगी () से विधायक व मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह (Minister of State Radha Singh) हालही में नव मतदाता दिवस (New Voters’ Day) पर एक कार्यक्रम में शामिल हुई थी। जहाँ स्कूल ड्रेस में नाबालिक बच्चों को भाजपा (Bharatiya Janata Party) के चिन्ह वाले मफलर नाबालिग पहनाया गया। इसके अलावा यह भी आरोप लगा रहे है कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान स्कूलों की छुट्टी कर कर विद्यालय गणेश में ही बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर बैठा दिया गया। ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब कांग्रेस पार्टी (Congress Party) आक्रामक हो गई है।

कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के जिला अध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेंद्र द्विवेदी (District President Gyanendra Dwivedi) द्वारा ग्रामीण पंचायत मंत्री राधा सिंह (Minister of State Radha Singh) पर आरोप लगाते हुए कहा की हाल ही में ग्रामीण पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह (Minister of State Radha Singh) के द्वारा सभी नियमों को ताक पर रख करके चितरंगी में सीएम राइस स्कूल शासकीय कन्या विद्यालय (School) के बच्चों को बाकायदा छुट्टी कराकर स्कूल ड्रेस में सभा लेकर नाबालिक बच्चों (minor school children) को बीजेपी का पट्टा पहना कर संविधान व शिक्षा कानून व नीति की धज्जियां उड़ाई गई हैं।

Singrauli Breaking: राज्य मंत्री से लेकर संत्री तक उड़ा रहे संविधान की धज्जियां: ज्ञानेंद्र; जानिए

द्विवेदी का कहना है कि जिन स्कूल में हम सब अपने बच्चों को पाठ पठन के लिए भेजते हैं, भाजपा के मंत्री उन स्कूलों के नाबालिक स्कूल (minor school children) के बच्चों को भाजपा की सदस्यता दिलाने में लगे हुए हैं जो कि शिक्षा नीति के विरुद्ध है शिक्षा व पढ़ाई के अतिरिक्त इन नाबालिक बच्चों को यह ज्ञान नहीं रहता कि भविष्य में उन्हें भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ज्वाइन करनी है या अन्य राजनीतिक पार्टी। ये फिर पढ़ लिख कर अच्छी सर्विस या अन्य मुकाम हासिल करना है।

ये भी आरोप लगाए गए

आरोप है कि भाजपा के शासनकाल (Bharatiya Janata Party) में भाजपा के मंत्री से लेकर के संत्री तक कानून को पैरों तले कुचलना का काम कर रहे हैं उनके कार्य प्रणाली से यह प्रतीत होता है कि अब देश में संविधान का कोई महत्व नहीं रह गया है आने वाले समय में भाजपा का स्व निर्मित संविधान चलेगा बाबा साहब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) द्वारा बनाए गए संविधान को भाजपा ताक पर रखकर पूरे देश में काम कर रही है द्विवेदी (District President Gyanendra Dwivedi) ने कहा है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेकर के निष्पक्षता पूर्ण कार्यवाही करनी चाहिए।

 

ये भी पढिए-Singrauli Breaking: वैढ़न कॉलेज में रोलर चलाने वाली छात्राएं स्पोर्ट्स टीचर के सपोर्ट में उतरी, जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV