Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी (CMD) का अतिरिक्त प्रभार (additional charges) डायरेक्टर पर्सनल (director personal) मनीष कुमार को दिया गया है।
इस संबंध में भारत सरकार (Government of India) के कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) के अवर सचिव ने एक पत्र हालही में 31 जनवरी को जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी (CMD) के पद से भोला सिंह सेवानिवृत हो रहे हैं और ऐसे में यह रिक्त होने से कोयला मंत्री (Coal Minister) ने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी (CMD) का अतिरिक्त प्रभार (additional charges) डायरेक्टर पर्सनल (director personal) मनीष कुमार को देने की मंजूरी दी है।
कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) के पत्र में कहा गया है कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी (CMD) के पद को लेकर ये भी कहा है कि 1 फरवरी 2024 से तीन माह की अवधि तक जब तक इस पद पर कोई नियमित पदस्थापना नहीं हो जाती है या अगले आदेश तक यह आदेश प्रभावी रहेगा।
बता दें कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी (CMD) पद के लिए उनकी जगह पर चयनित बी साईराम (B Sairam) का चयन पीईएसबी (PESB) द्वारा किया गया था। ऐसे में एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी (CMD) से 31 जनवरी 2024 को भोला सिंह के सेवानिवृत्त होने पर साईराम (B Sairam) को ज्वाइन करना है, लेकिन कंपनी सूत्र बता रहे हैं कि किन्ही कारणों से साईराम (B Sairam) की ज्वाइनिंग में कुछ देरी हो रही है।
ये भी पढिए- Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल ने बलिया नाला से खड़िया तक रोड बनाकर दी सौगात; जानिए