Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल ने बलिया नाला से खड़िया तक रोड बनाकर दी सौगात; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने बलिया नाला से खड़िया (Ballia Nala to Khadiya) तक 2.2 किमी लंबी फोरलेन रोड बनाकर दी क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है।Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल ने बलिया नाला से खड़िया तक रोड बनाकर दी सौगात; जानिए

मंगलवार को मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने के सीएमडी भोला सिंह ने बलिया नाला से खड़िया (Ballia Nala to Khadiya) तक निर्मित 2.2 किमी मार्ग का उद्घाटन किया। मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने ने इस सड़क का निर्माण सीएसआर (csr) के तहत 19 करोड़ रूपये के फंड से किया है। इस निर्माण में बलिया नाला (Ballia Nala), डबल बैरल खड़िया (double barrel chalk) पुलिया मिलाकर कुल 5 पुलिया भी शामिल हैं।

Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल ने बलिया नाला से खड़िया तक रोड बनाकर दी सौगात; जानिए

बता दें कि इससे पहले बलिया नाला से खड़िया तक की रोड बेहद जर्जर थी और बलिया नाला (Ballia Nala) की पुलिया भी काफी जर्जर हो चुकी थी और मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने इस मार्ग का निर्माण कराकर लोगों को बड़ी सौगात दी है।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने के निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी/संचालन जितेन्द्र मलिक, निदेशक तकनीकी/परियोजना एवं योजना सुनील प्रसाद सिंह सहित क्षेत्रीय महाप्रबंधक और अन्य अधिकारी-कर्मचारी आदि जन उपस्थित रहे।

 

 

ये भी पढ़िए- Miniratna NCL: कृष्णशिला खदान में ओबी कंपनी KNI की साइट पर हादसा, श्रमिक की मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV