NCL Singrauli: सिंगरौली में खनन प्रौद्योगिकी संस्थान निर्माण हेतु एनसीएल ने तकनीकी शिक्षा निदेशालय से किया एमओयू; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli: भारत सरकार की मिनीरत्न (Miniratna) कंपनी एनसीएल (NCL) यानि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) ने निगमित सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत तकनीकी शिक्षा निदेशालय, म.प्र. भोपाल के साथ सिंगरौली क्षेत्र (Singrauli area) में खनन प्रौद्योगिकी संस्थान (Mining Technology Institute) के निर्माण हेतु मंगलवार को समझौता किया।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) से हुए इस समझौता के तहत निर्माण की लागत 76.56 करोड़ रुपये होगी। सिंगरौली परिक्षेत्र (Singrauli area) के तिराया गाँव में प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन यह खनन प्रौद्योगिकी संस्थान (Mining Technology Institute) राज्य सरकार का स्वायत्त संस्थान होगा जो युवाओं को खनन इंजीनियरिंग की शिक्षा (mining engineering education) प्रदान करेगा। इस संस्थान का पाठ्यक्रम राजीव गांधी प्रौधोगिकी विश्वविधालय (Rajiv Gandhi University of Technology) द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।

3 वर्षों में बनकर तैयार इस संस्थान द्वारा शुरुआती वर्ष में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेकनीकल एजुकेशन (All India Council of Technical Education) द्वारा स्वीकृत केवल एक पाठ्यक्रम माइनिंग इंजीनियरिंग (course of Mining Engineering) की शिक्षा प्रदान की जाएगी।

इस दौरान मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी भोला सिंह, निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी/संचालन जितेंद्र मलिक, निदेशक तकनीकी/परियोजना एवं योजना सुनील प्रसाद सिंह, जिला कलेक्टर सिंगरौली (District Collector Singrauli), तकनीकी शिक्षा निदेशालय भोपाल के सदस्यगण, मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के महाप्रबंधक सीएसआर उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सीएसआर पहल “सब साक्षर” व “कौशल विकास” के तहत आस पास के परिक्षेत्र में रोजगार सृजन हेतु उच्च शिक्षा सुविधाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सीएसआर द्वारा यह पहल स्थानीय समाज में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव हेतु कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने सिंगरौली परिक्षेत्र (Singrauli area) की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने हेतु यह एमओयू किया है।

ये भी पढ़िए- Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल के प्रभारी सीएमडी होंगे मनीष कुमार, कोयला मंत्री की मंजूरी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV