Agniveer Recruitment Rally: सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, सतना, सीधी समेत 15 जिलों के लिए होने वाली है अग्निवीर भर्ती; जानिए

By
On:
Follow Us

Agniveer Recruitment Rally: सेना (Army) में नौकरी की तलास कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि सिंगरौली (Singrauli), मऊगंज (Mauganj), रीवा (Rewa), सतना (Satna), सीधी (Sidhi) समेत 15 जिलों के लिए होने वाली है अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) आगामी दिनों में आयोजित होने वाली है।

जनकारी के अनुसार, भर्ती कार्यालय जबलपुर हेडक्वार्टर (Recruitment Office Jabalpur Headquarters) द्वारा वर्ष 2024-25 में सेना भर्ती रैली (army recruitment rally) की जाएगी। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के 15 जिलों सिंगरौली (Singrauli), अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, मऊगंज (Mauganj), मैहर, रीवा (Rewa), सतना (Satna), सिवनी, शहडोल, सीधी (Sidhi) उमरिया के लिए यह भर्ती रैली शुरू की जाएगी। इसके लिए भर्ती मुख्यालय जबलपुर (Recruitment Headquarters Jabalpur) के निदेशक भर्ती कर्नल गगन मल्होत्रा ने कलेक्टर को पत्र भेजा गया है।

भर्ती मुख्यालय जबलपुर (Recruitment Headquarters Jabalpur) के इस पत्र में स्कूलों, कॉलेजों में कक्षा 10, 11, 12 के विद्यार्थियों तथा शासकीय आईटीआई कॉलेजों के साथ एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित करने प्रेरक लेक्चर आयोजित कराने के लिए कहा है।

कॅरियर अपाच्युनिटीज इन द इंडियन आम्ड फोर्सेज (Career Opportunities in the Indian Armed Forces) विषय पर एक घंटे के लेक्चर में प्रश्नोत्तर का भी सेशन होगा। इसमें शंकाओं का समाधान भी किया जाएगा।

भर्ती के लिए कब से होंगे रजिस्ट्रेशन व आवेदन?

कर्नल गगन मल्होत्रा के पत्र के अनुसार पंद्रह जिलों में सेना भर्ती रैली (army recruitment rally) आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 8 फरवरी से होगी। आयु व शैक्षिक योग्यता दस्तावेजों के साथ युवा 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

अग्निवीर में किन पदों के लिए होगी भर्ती?

अग्निवीर (Agniveer Recruitment Rally) के इन विभिन्न पदों पर की जाएगी भर्ती पत्र के अनुसार सेना भर्ती अग्निवीर (Agniveer Recruitment Rally) जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल (Agniveer Technical) के साथ अग्निवीर क्लर्क (Agniveer Clerk), स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समेन (Agniveer Tradesman) 10वीं पास, आठवीं पास अग्निवीर ट्रेड्समेन (Agniveer Tradesman), अग्निवीर डब्ल्यूएमपी जनरल ड्यूटी (Agniveer WMP General Duty), सोल टेक एनए, सेप फार्मा, एचएवी-एसएसी और आरटी जेसीओ आदि के लिए की जाएगी।

ये भी पढ़िए- MP News: विद्यालयों में 1 से 5वीं तक की कक्षा संचालन समय में परिवर्तन; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment