National News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने श्री कल्कि धाम (Shri Kalki Dham) का शिलान्यास करने हेतु आमंत्रित करने के लिए श्री आचार्य प्रमोद कृष्णम (Shri Acharya Pramod Krishnam) को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया- “आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार Acharya Pramod जी।”
श्री कल्कि धाम (Shri Kalki Dham) का शिलान्यास (foundation) समारोह का आयोजन 19 फरवरी को होगा।
आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार @AcharyaPramodk जी। https://t.co/XRkUAd1R9F
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024
ये भी पढ़िए-












