Singrauli Breaking: झाड़-फूंक (exorcism) दौरान रिश्ते के समधी (close to relationship) का सर धड़ से अलग कर बलि चढ़ाने (sacrifice) को सनसनीखेज बलि वारदात सिंगरौली जिले (Singrauli district) में सामने आई है।
सिंगरौली जिले (Singrauli district) के चितरंगी (Chitrangi) थाना क्षेत्र की इस वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि ग्राम सूदा में गुनिया नाम के ओझा (Exorcist) को झाड़ फूंक (exorcism) करने के लिए बुलाया गया था। ओझा (Exorcist) का पूरा नाम 36 वर्षीय हरिनारायण पनिका निवासी ग्राम गर्दी, सोनभद्र (Sonbhadra) यूपी (UP) बताया जा रहा है। जो कि रविवार को सिंगरौली जिले (Singrauli district) के चितरंगी (Chitrangi) अंतर्गत ग्राम सूदा में अपने रिश्तेदार रामचंद्र पनिका उम्र 50 साल का जब झाड़-फूंक (exorcism) कर रहा था, उसी दौरान उसने रामचंद्र को झुकने के लिए कहा। पूजास्थल पर जब रामचंद्र झ़ुका तो ओझा ने धारदार हथियार (edged weapon) बलुआ से पहले उसकी गर्दन पर धीरे से प्रहार किया।
इसके बाद मंत्र पढ़ते हुए दूसरी बार बलुआ से प्रहार कर रामचंद्र का सिर धड़ से अलग कर उसकी बलि (sacrifice) चढ़ा दिया। फिर क्या था रामचंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा कि आरोपी गुनिया मृतक रामचंद्र पनिका का रिश्ते में समधी लगता है और बलि (sacrifice) चढ़ाने की इस वारदात को अंजाम देने के बाद गुनिया अपने गांव गर्दी भाग गया था, इसके बाद जब वारदात की जानकारी चितरंगी पुलिस (Chitrangi police) को लगी तो पुलिस (police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इसी बीच पुलिस (police) की एक टीम आरोपी के घर यूपी में गर्दी जाकर उसे गिरफ्तार कर वापस सिंगरौली जिले (Singrauli district) अंतर्गत चितरंगी (Chitrangi) लेकर आई।
शराब पीने के बाद दिया वारदात को अंजाम
बताया ये भी जा रहा है कि झाड़-फूंक (exorcism) करने के पहले गुनिया ओझा ने चढ़ावे के रूप में शराब पिया था। इसके बाद उसने पूजा-पाठ के नाम पर अपने रिश्ते के समधी रामचंद्र की बलि दे दी। इस वरदान का पता चलने पर गांव में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस (police) भी मामले जांच कर वारदात से जुड़े विभिन्न पहलुओं को खंगाल रही है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: ओबी कंपनी की शिफ्ट बस पलटी, एक की मौत, जानिए