MP News: हर जिले में चाइल्ड हेल्प लाइन को लेकर क्या नया करने हुआ निर्णय?; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जिला स्तर (district level) पर चाइल्ड हेल्प लाइन (child help line) के संचालन की स्वीकृति मंत्रि-परिषद (Council of Ministers) ने दी है।

मंत्रि-परिषद (Council of Ministers) ने ये फैसला मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में हुआ है। मंत्रि-परिषद (Council of Ministers) द्वारा मिशन वात्सल्य में चाइल्ड हेल्प लाइन (child help line) के सुचारू और कुशल संचालन के लिए विभागीय आदेश में संशोधन की स्वीकृति दी गयी।

संशोधन के अनुसार जिला स्तर (district level) पर जिला बाल संरक्षण इकाई (District Child Protection Unit) द्वारा एक हेल्पलाईन यूनिट (helpline unit) का संचालन किया जायेगा।

इस कार्य के लिए मानव संसाधन का चयन भारत सरकार (Government of India) द्वारा निर्धारित अर्हता अनुसार विज्ञापन जारी कर पारदर्शी प्रक्रिया से किया जायेगा। चाइल्ड हेल्प लाइन (child help line) के सभी स्टाफ संविदा पर रखे जाऐंगे।

 

ये भी पढ़िए- MP News: किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण योजना को लेकर क्या फैसला हुआ?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV