MP News: मध्यप्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ गांव में संचालित फटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुआ ब्लास्ट देखते ही देखते दहला देने रूप अख्तियार कर लिया।
जिससे इस ब्लास्ट में 11 लोगाें की मौत के घाट उतर गए और 150 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि घायलों को हरदा, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां सभी इलाजरत हैं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुए इस धमाके को लेकर बताया जा रहा है कि धमाके दौरान आग के अंगारों जैसे उछलते पटाखे आदि सामग्रियां दूर-दूर तक फेंका गए। जिससे आसपास से गुजरते राहगीर व वाहन इसकी चपेट में आकर घायल हो गए।
वहीं, धमाका इतना तेज था कि पूरे शहर में इसकी आवाज सुनाई दी। लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा रहा था। एक घंटे से अधिक समय तक धमाके होते रहे।
ये हादसा इतना बड़ा था कि काफी समय तक रेस्क्यू आपरेशन भी चलाया गया है। जिसमें 11 जिलों से 150 से अधिक एंबुलेंस मौके पर भेजी गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाने ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। वहीं, 25 फायर ब्रिगेड करीब आग बुझाने में जुटी रही। वहीं, 5 प्लाटून के 200 से अधिक जवान बचाव व राहत में जुटे रहें।
ये भी पढ़िए- MP News: हर जिले में चाइल्ड हेल्प लाइन को लेकर क्या नया करने हुआ निर्णय?; जानिए खबर में