Vande Bharat Train: Indian Rail द्वारा 31 जनवरी, 2024 तक ब्रॉड गेज (बी.जी.) विद्युतीकृत नेटवर्क वाले राज्यों को जोड़ते हुए 82 Vande Bharat Train सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
इसके अलावा, Indian Rail में ट्रेन सेवाओं के ठहराव और Vande Bharat Train सहित नई ट्रेन सेवाओं की शुरूआत के प्रावधान यातायात के औचित्य, परिचालन व्यवहार्यता, संसाधनों की उपलब्धता आदि के अधीन अविरत प्रक्रियाएं हैं। ट्रेन-वार और राज्य-वार सृजित राजस्व का रखरखाव नहीं किया जाता है। स्वर्णिम चतुर्भुज (जीक्यू) और डायगोनल मार्गों और अन्य ‘बी’ मार्गों को कवर करने वाले 10981 मार्ग किलोमीटर से अधिक की सेक्शनल गति को बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा तक कर दिया गया है। इसके अलावा, मौजूदा नई दिल्ली-मुंबई (वडोदरा-अहमदाबाद सहित) और नई दिल्ली-हावड़ा (कानपुर-लखनऊ सहित) मार्गों पर सेक्शनल गति को 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने के लिए काम शुरू किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान Vande Bharat Trains की कुल ऑक्यूपेंसी 96.62 प्रतिशत रही।
वर्तमान में Indian Railway Network पर Vande Bharat Trains का बेहतर स्वरूप उन्नत सुरक्षा सुविधाओं, त्वरित गतिवर्धन, बेहतर राइड इंडैक्स और यात्री सुविधाओं जैसे ऑटोमैटिक प्लग डोर्स, रिक्लाइनिंग एर्गोनोमिक सीटें, एक्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग सीटों सहित बैठने की आरामदायक व्यवस्था, प्रत्येक सीट के लिए मोबाइल चार्जिंग सॉकेट आदि से युक्त और कवच प्रणाली से सुसज्जित है। यह जानकारी रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
ये भी पढ़िए- ministry of coal: 5 सालो में देश में कैसे बढ़ा कोयला उत्पादन, कोयला मंत्री ने बताया; जानिए












