Singrauli breaking: सिंगरौली कैसे आयेंगे गौतम अडानी और किस जगह पर?; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli breaking: अडानी ग्रुप के चेयरमैन (Adani Group Chairman) गौतम अडानी (Gautam Adani) का सिंगरौली जिले (Singrauli district) में आगमन को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है कि गौतम अडानी (Gautam Adani) शनिवार, 10 फरवरी की सुबह सिंगरौली जिले (Singrauli district) पहुंचेंगे। इससे जुड़ी पहली खबर पढ़ने क्लिक करिए….”…

जिला प्रशासन के सूत्रों की माने तो अडानी ग्रुप के चेयरमैन (Adani Group Chairman) गौतम अडानी (Gautam Adani) शनिवार को सुबह करीब 9 बजे सिंगरौली जिले (Singrauli district) के नवनिर्मित सिंगरौलिया हवाई पट्टी (Singrauli Airstrip) पर अपने निजी चार्टर्ड प्लेन (private chartered plane) से पहुंचेंगे। ऐसे में गौतम अडानी (Gautam Adani) के आगमन को लेकर सिंगरौली जिला प्रशासन (Singrauli District Administration) और पुलिस प्रशासन (Police Administration) पहले से ही अलर्ट मोड पर आ गया है। क्योंकि गौतम अडानी (Gautam Adani) को सरकार द्वारा जेड प्लस (z plus) सुरक्षा प्रदान की गई है, इसलिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी गौतम अडानी (Gautam Adani) की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में जोर शोर से जुटा है।

वहीं, सूत्रों द्वारा पूर्व में बताए अनुसार गौतम अडानी (Gautam Adani) इस सिंगरौली (Singrauli) दौरे में सुलियरी कोल ब्लॉक (Suliari Coal Block) का निरीक्षण करने जा सकते हैं। सुलियरी कोल ब्लॉक (Suliari Coal Block) का निरीक्षण गौतम अडानी (Gautam Adani) सड़क मार्ग से करेंगे।

सूत्र ये भी बता रहे हैं कि निरीक्षण पश्चात अडानी ग्रुप के चेयरमैन (Adani Group Chairman) गौतम अडानी (Gautam Adani) कंपनी के काम काज की समीक्षा को लेकर एक बैठक भी कर सकते हैं। जबकि, इस सब के बाद गौतम अडानी (Gautam Adani) अपने निजी चार्टर्ड प्लेन (private chartered plane) से वापस लौट जाएंगे। बता दे कि ये दूसरा अवसर है जब गौतम अडानी (Gautam Adani) सिंगरौली (Singrauli) के दौरे पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: सिंगरौली के मोरवा में कहाँ लग गई धारा 9; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV