Singrauli Home Bazar: तुंबी (Tumbi), टोम्बी (Tombi), एक्टारा (actara) है एक ही। यानी ये सब नाम एक ही यंत्र (instrument) के हैं और अगर आप इन्हे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको Flipkart में ट्राय कर सकते हैं।
Flipkart में ये यंत्र तुंबी (Tumbi) के नाम से आप सर्च कर सकते हैं और खास बात ये है कि आपको तुंबी (Tumbi) Flipkart पर 54% के Discount के साथ मात्र 390 रुपए की स्टार्टिंग रेंज में उपलब्ध है। वैसे आपको Flipkart पर तुंबी (Tumbi) की और भी कई वैरायटी के कलेक्शन मिल जायेगी।
Flipkart पर तुंबी (Tumbi) के अलग अलग कलेक्शन आपको अलग अलग Discount Offers के साथ मिल सकते हैं वो भी काफी किफायती दामों में। इसलिए देर न करिए।
आपको बता दें कि तुंबी (Tumbi), या टोम्बी (Tombi), पंजाब का एक पारंपरिक उत्तर भारतीय लोक उपकरण है। इसे कभी-कभी ‘एक्टारा’ (Actara) कहा जाता है जिसका अर्थ है ‘एक स्ट्रिंग’। तुम्बी को क्षैतिज रूप से पकड़कर और स्ट्रिंग को झकझोर कर खेला जाता है और इसे दो हाथों से खेला जा सकता है। आज यह पश्चिमी ‘भांगड़ा’ संगीत में लोकप्रिय है।
तुंबी (Tumbi) के बारे में ये भी जानिए
तुंबी (Tumbi) गोल कठोर लकड़ी के एक छोटे से टुकड़े से बना होता है, जिसे खोखला कर दिया जाता है और किनारे पर आमतौर पर पतली जानवर की खाल से चिपका दिया जाता है। गर्दन एक साधारण, गोलाकार छड़ी है। एक धातु की डोरी को सामने से एक बड़े ट्यूनिंग खूंटी से बांधा जाता है और ट्यूनिंग हेड के रूप में कार्य करता है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Home Bazar: vishal mega mart में VIP के small duffle trolley पर 64% Discount Offer; जानिए