Lalitpur-Singrauli railway line: ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन के लिए बड़ी कार्यवाही; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

Lalitpur-Singrauli railway line: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने कहा है कि ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन (Lalitpur-Singrauli railway line) विन्ध्य के विकास की जीवन रेखा है।

उन्होंने कलेक्टर सीधी (Sidhi) और सिंगरौली (Singrauli) को रेलवे लाइन (Lalitpur-Singrauli railway line) के लिए 15 मई तक भू-अर्जन कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। भू-अर्जन के संबंध में राजस्व अधिकारी तथा रेलवे के अधिकारी संयुक्त रूप से सर्वे कर भू-स्वामियों की आपत्तियों का निराकरण करें। मुआवजा राशि का तत्काल भुगतान करें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने कमिश्नर कार्यालय सभागार रीवा में रेलवे लाइन (Lalitpur-Singrauli railway line) के कार्यों और भू-अर्जन की प्रगति की समीक्षा की। भू-अर्जन की कार्यवाही पूरा होने तक रेलवे के अधिकारी निर्माण कार्यों के टेण्डर की कार्यवाही पूरी कर लें।

उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने कहा कि रेलवे लाइन (Lalitpur-Singrauli railway line) के निर्माण में देरी से परियोजना की लागत लगातार बढ़ रही है। रेलवे लाइन (Lalitpur-Singrauli railway line) के निर्माण से पूरे क्षेत्र में उद्योग, पर्यटन, चिकित्सा तथा अन्य कई क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा।

ये भी रहे मौजूद

कमिश्नर रीवा गोपाल चन्द्र डाड, मुख्य अभियंता रेलवे जीएस मीणा उपस्थित थे।

 

ये भी पढिए-Lalitpur-Singrauli Railway: ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन की रीवा कमिश्नर ने समीक्षा कर दिए अहम निर्देश; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News