Singrauli News: शराब की लत ऐसी कि पलंग के अंदर छिपा दी शराब; जानिए ये कैसे?

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली में (Singrauli) शराब तस्करी (liquor smuggling) के एक अनोखे तरीके का खुलासा आबकारी विभाग (Excise Department) ने किया है। 

दरअसल आबकारी अधिकारी को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि तियरा में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। सूचना के बाद आबकारी विभाग संबंधित व्यक्ति के घर की जांच की लेकिन आबकारी टीम को शराब नहीं मिल रही थी। गुरुवार को फिर से आबकारी अमले को सूचना मिली कि तियरा निवासी पवन शाह पिता शंखराज शाह उम्र 26 साल घर से अवैध शराब (illicit liquor) बेच रहा है। सूचना के बाद टीम घर पहुंच कर तलाशी ली तो शराब छिपाने के तरीके को देखकर आबकारी अमला दंग रह गया। बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध शराब (illicit liquor) को घर में रखे निवाड़ के पलंग के अंदर कच्ची शराब के पाऊंच छिपाकर रखा था। पलंग में छिपाकर रखी गई 105 पाव प्लेन मदिरा और 30 पाव मसाला मदिरा बरामद किया गया है। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अवैध शराब (illicit liquor) का कारोबार कर रहा था, लेकिन वह इतना शातिर है कि कार्रवाई से बचने के लिए अलग-अलग तरीके से शराब छिपाकर रखता था। कलेक्टर अरुण कुमार परमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में आबकारी अधिकारी आरके श्याम, निरीक्षक संतोष यादव सहित अन्य आबकारी अमला शामिल था।

अधिकारियों (Excise Department) ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अवैध शराब (illicit liquor) का कारोबार कर रहा था, लेकिन वह इतना शातिर है कि कार्रवाई से बचने के लिए अलग-अलग तरीके से शराब छिपाकर रखता था। 

 

ये भी पढ़िए

Singrauli Breaking: हैवान बनी बोरिंग मशीन ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV