Coal India Marathon 2024: Coal India Marathon का दूसरा संस्करण झारखंड के रांची में रविवार को आयोजित किया गया। जहां देशभर से 8,000 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया।
Coal India Marathon का दूसरा संस्करण Coal India की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) द्वारा आयोजित किया गया। इस मेगा इवेंट में मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से मैराथन दौड़ सुबह 4:30 बजे शुरू हुई। फिर कांके रोड होते हुए वापस मोरहाबादी में आकर समाप्त हुई।
Coal India Marathon के दूसरे संस्करण में 5 कटेगरी में 10 विजेता, देखिए
- फुल Coal India (42 किमी): प्रथम तीन विजेता में क्रमशः अक्षय कुमार, हेमंत कुमार, अजय कुमार रहे और महिला वर्ग में सोनिया, रिणु, भारती।
- हाफ Coal India (21 किमी): प्रथम तीन विजेता में क्रमशः पुनीत यादव, हेमंत सिंह, लोकेश चौधरी और महिला वर्ग से पहला स्थान रेणु सिंह, दूसरा रेशमा और तीसरा छवि यादव को मिला।
- 10 किमी की रेस में महिला वर्ग से टॉप तीन स्थानों पर रुबी कश्यप, पूनम, प्रिणू यादव रही और पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर दिनेश, दूसरे पर बलराम और तीसरे पर आनंद।
- 5 किमी की रेस में भी महिला, पुरुष एथलीटों ने दमखम दिखाया। दौड़ के बाद विजयी प्रतिभागियों के बीच 33 लाख से अधिक की इनामी राशि बांटी गई।
ये रहे के अतिथि और अन्य
Coal India Marathon के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा शामिल हुई। साथ में कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू, रूपिंदर बरार, Coal India चेयरमैन पीएम प्रसाद, Coal India के पूर्व चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल व गोपाल सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि समापन समारोह के दौरान झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एसएन पाठक सहित Coal India के पदाधिकारियों ने इनामी राशि वितरित की। मौके पर सॉलिसिटर जनरल अनिल कुमार, सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी, सीएमपीडीआईएल सीएमडी मनोज कुमार, Coal India के कार्मिक निदेशक विनय रंजन और सीसीएल के कार्मिक निदेशक हर्षनाथ मिश्र उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए- CIL News: मेडिकल अनफिट की मांग करने वालों को सीआईएल ने क्या कहा?, जानिए