Miniratna Ncl: नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) यानी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 (inter regional competition 2024) का आयोजन हालही में रविवार को जयंत क्षेत्र के विजय स्टेडियम में किया गया।
गत शनिवार से आरंभ हुई इस 2 दिवसीय अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता (inter regional competition 2024) में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 525 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग की विभिन्न श्रेणियों में दौड़ प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त 100 मीटर हर्डल, 110 मीटर हर्डल, 400 मीटर हर्डल, लौंग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, जैवलीन थ्रो, पोल वाल्ट, तीरंदाजी में कुल 38 स्पर्धाएं खेली गई।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की इस प्रतियोगिता (inter regional competition 2024) में ओवरआल चैम्पियनशिप में अमलोरी क्षेत्र सर्वाधिक 99 अंकों हासिल कर विजेता बना। जयंत क्षेत्र 63 अंक हासिल कर उप विजेता बना।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की इस चैम्पियनशिप (inter regional competition 2024) में जगत वैश्य (जयंत) पुरुष वर्ग की चार दौड़ स्पर्धाओं 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर में विजेता बने। वहीं एकल चैम्पियनशिप महिला वर्ग में सुश्री तृप्ति पुरी (अमलोरी) चार दौड़ स्पर्धाओं के साथ हाई जंप की विजेता रही। साथ ही मुख्यालय की इंदुबाला शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, ट्रिपल जम्प, जैवलीन थ्रो में सर्वाधिक अंक अर्जित कर इन प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल रहीं।
ये लोग रहे कार्यक्रम में शामिल
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता (inter regional competition) के समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक (जयंत) ए. एन. पांडे, महाप्रबंधक (कार्मिक) एनसीएल शफदर खान, महाप्रबंधक (अमलोरी) आलोक कुमार, श्रमिक संघ से जेसीसी सदस्य – सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से ओ पी मालवीय, बीएमएस से आर के पांडे, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओआई सचिव सर्वेश सिंह, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेम्बर्स एवं सभी परियोजना व इकाइयों से अन्य विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली के मोरवा में लगी धारा 9 को लेकर सामने आई ये भावना; जानिए