MP News: विद्युत मण्डल पेंशनर्स की समस्याओं पर लेंगे सकारात्मक निर्णय; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने कहा कि विद्युत मण्डल पेंशनर्स (electricity board pensioners) की समस्याओं (problems) पर विचार कर सकारात्मक निर्णय (positive decision) लिया जायेगा।

तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने कहा कि आपके द्वारा दिये गये ज्ञापन के एक-एक बिन्दु पर चर्चा कर यथोचित निर्णय लिया जायेगा। पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि महंगाई राहत के लिये छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सहमति की अनिवार्यता को खत्म किया जाये। तीस जून को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाये। एक तारीख को पेंशन मिलना सुनिश्चित किया जाये। हर 3 महीने में विद्युत वितरण कम्पनियों के एमडी के साथ पेंशनर की बैठक आयोजित की जाये। स्वास्थ समूह बीमा योजना लागू की जाये।

पेंशनर एसोसिएशन (Pensioners Association) के पदाधिकारियों ने कहा कि महंगाई राहत के लिये छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सहमति की अनिवार्यता को खत्म किया जाये।

ये भी रहे उपस्थित 

बैठक में सचिव ऊर्जा रघुराज राजेन्द्रन एवं पेंशन एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़िए-MP News: प्रदेश में चलाया जाएगा “जल-हठ” अभियान: मंत्री सिलावट

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News