Crime News: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी उमाशंकर भार्गव (Umashankar Bhargava) ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला (Deepak Kumar Shukla) के प्रतिवेदन पर दो प्रकरणों में जिला बदर (District Badar) के आदेश जारी कर दिए हैं।
जिला दंडाधिकारी भार्गव के द्वारा जारी आदेश अनुसार थाना गंजबासौदा में दर्ज विभिन्न अपराधों में लिप्त फैजान अली पुत्र शेख मेहबूब अली उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्र. 18 पचमा रोड पीर सहाब की हवेली गंज बासौदा थाना गंजबासौदा शहर जिला विदिशा को एक वर्ष के लिए तथा थाना त्योंदा में दर्ज अपराध का अनावेदक भूपतसिंह पिता उमराव मैना उम्र 37 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना त्योंदा, जिला विदिशा को छह माह हेतु जिला बदर (District Badar) किया गया है।
जिला बदर (District Badar) के दोनों प्रकरणों में अनावेदकों को विदिशा जिला एवं समीपवर्ती रायसेन, भोपाल, राजगढ़, अशोक नगर, गुना एवं सागर जिले की राजस्व सीमाओं से नियत काल अवधि हेतु निष्कासित किया गया है।
ये भी पढ़िए-