knowledge: रीवा गान क्या आपने सुना है?; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

knowledge: रीवा गान (rewa song) क्या आपने सुना है? अगर नहीं तो फिर आज हम आपको रीवा गान (rewa song) बारे में बता रहे हैं।

लेकिन रीवा गान (rewa song) के पहले रीवा जिले (Rewa district) के बारे में जानिए (Know)। दरअसल, रीवा (Rewa) मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) का एक जिला है और रीवा (Rewa) के जिला मुख्यालय शहर का भी नाम रीवा (Rewa) है। आजादी के बाद विन्ध्य प्रदेश (Vindhya Pradesh) की राजधानी रीवा (Rewa) रह चुका है। इसके बाद मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के पुनर्गठन के समय रीवा (Rewa) को 1956 में मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में मिला लिया गया था, विश्व का पहला सफ़ेद शेर (white tiger) यही रीवा (Rewa) के बघेल राजाओ द्वारा पकड़ा और पाला गया था। विश्व के सभी सफ़ेद शेर (white tiger) रीवा (Rewa) की ही देन हैं , सफ़ेद शेर (white tiger) मोहन के नाम पर 1987 में डाक टिकट भी जारी किया गया था, रीवा (Rewa) की सुपाड़ी से बने खिलौने और मुर्तिया भी विश्व में खूब प्रसिद्द हैं।

रीवा शहर (Rewa City) रीवा जिले (Rewa District) के पश्चिमी किनारे में बसा है जिससे कुछ ही दुरी पर सतना जिले (Satna District) की सीमा लग जाती है ,रीवा शहर (Rewa City) दो नदियों के किनारे बसा है जो बिछिया और बीहर है ,बिछिया और बीहर नदी के संगम पर ही रीवा (Rewa) किला बना हुआ है वही पर भगवान महामृतुन्जय का मंदिर स्थित है।

ये है रीवा गान (rewa song)

बिछिया-बीहड़-महिरा की कल कल मे है, घंटाघर-घोडा चौक की पल पल मे है।
बघेली की मीठी सी धानी मे है, विंध्य की हस्ती, पुरानी राजधानी मे है।
चचाई-पुरवा-कयोटि की आबरू, विंध्य की उचाइयों से हुई रूबरू।
और रीवा की तारीफ मे क्या कहूँ, क्या कहूँ…।
महामृत्युंजय के मंत्रोंच्चारण मे है, राम-हर्षण की स्तुति के कारण मे है।
गोविंदगढ़ी के घुमड़ते तालाबों मे है, माँ मैहर मे उमड़ते सैलाबों मे है।
बीरबल ने पाया है जिसे, तानसेन ने गाया है जिसे।
और रीवा की तारीफ मे क्या कहूँ, क्या कहूँ…।
चिराहुलनाथ स्वामी की ध्वजा मे है, चित्रकूट-गुप्त काशी की रजा मे है।
रानी तालाब की मस्त मस्ती मे है, देउर कोठर की मिटती हस्ती मे है।
दहाड़ मोहन की हमेशा ज़िंदा रहे, रीवा तारों मे हमेशा चुनिंदा रहे।
और रीवा की तारीफ मे क्या कहूँ, क्या कहूँ…।

ये भी पढ़िए- MP News: रीवा में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं उपचार शिविर; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment