National News: मणिपुर (Manipur) के 2 गांवों से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए, CM बोले- राज्य में शांति पहल शुरू, जनता को घबराने की जरूरत नहीं
मणिपुर (Manipur) में पुलिस ने दो गांवों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। पुलिस ने बताया कि चुराचांदपुर जिले (Churachandpur district) के दो गांवों में तलाशी अभियान चलाया गया। यहां भारी मात्रा में हथियार, मोर्टार और गोला-बारूद मिला है। इसके अलावा 1200 रुपए मूल्य के नकली नोट भी जब्त किए हैं। फिलहाल मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
इसके अलावा इंफाल पश्चिम जिले (Imphal West district) के कीसंपत जंक्शन (Keesampat Junction) से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से दो राइफल्स (Two rifles) जब्त की गई हैं।
ये भी पढ़िए –