Crime News: चेन स्नेचर ने दिनदहाड़े झपटा चेन, जमकर हुई धुनाई; जानिए 

By
On:
Follow Us

Crime News: जबलपुर (Jabalpur) में युवक की चेन झपटने पर पब्लिक (public attacked) ने चेन स्नेचर (chain snatcher) को पड़कर जमकर धुनाई कर दी।

दरअसल मामला गोहलपुर थाने के मेट्रो हॉस्पिटल (Metro Hospital of Gohalpur police station) का हैं। जहां दो स्नेचर (chain snatcher) बाइक में सवार थे। जो हॉस्पिटल जा रहे युवक से चेन लूटने का प्रयास कर रहे थे। जहां पब्लिक ने बाइक में सवार दोनों युवकों (chain snatcher) को पकड़कर पहले जमकर धुनाई की। फिर गोहलपुर पुलिस के हवाले सौंप दिया है। लिहाजा पुलिस ने दोनों आरोपी (chain snatcher) को हिरासत में लिया हैं।

मोैके पर पुलिस पहुंची। बहरहाल रिपेार्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी (chain snatcher) को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ की जा रही हैं।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News