MP News: शिविर (cancer camp) में दूसरे दिन सतना तथा सिंगरौली (Satna and Singrauli) के रोगियों की जांच की गयी। शिविर (cancer camp) में दो दिनों में कुल 1195 रोगियों की जांच की गयी।
शिविर (cancer camp) के अंतिम सत्र में इंदौर कैंसर फाउंडेशन (Indore Cancer Foundation) के संचालक डॉ. दिग्पाल धारकर ने कैंसर के उपचार से जुड़े डॉक्टरों को कैंसर की पहचान तथा उपचार का प्रशिक्षण दिया। डॉक्टर धारकर ने कहा कि लोगों को जागरूक करके कैंसर (cancer) के आधे से अधिक मामलों में पर नियंत्रण पाया जा सकता है। कैंसर होने से पहले इसकी पूर्वावस्था होती है इनके लक्षणों के बारे में हम जागरूक रहें तो कैंसर की तत्काल पहचान हो जाती है। इंदौर कैंसर फाउंडेशन (Indore Cancer Foundation) लगातार शोध करके तथा दुनिया भर के कैंसर के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन लेकर कैंसर के उपचार को प्रभावी बनाने का प्रयास कर रहा है।
बता दे कि कैंसर शिविर (cancer camp) में 1195 संभावित रोगियों की हुई जांच तथा 108 व्यक्तियों में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण पाये गये।
ये भी पढ़िए –