MP News: मंत्रि-परिषद द्वारा शहरों में सिटी बस सेवाओं (city bus services) के बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिये प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना (PM e-Bus scheme) के प्रदेश में संचालन का अनुमोदन किया।
पीएम ई-बस योजना (PM e-Bus scheme) के अंतर्गतप्रदेश के 6 नगरीय निकायों (भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन एवं सागर) में 552 शहरी ई-बसों का पीपीपी मॉडल के आधार पर संचालन किया जायेगा। योजना में Payment Security Mechanism (PSM) के लिए स्वीकृति के साथ State Level Steering Committee (SLSC) को योजना के लिये स्वीकृतियां, क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिये अधिकृत किया गया है।
पीएम ई-बस योजनांतर्गत (PM e-Bus scheme) 6 नगरीय निकायों के लिये 552 ई-बस का पीपीपी मॉडल (basis of PPP model) के आधार पर संचालन किया जायेगा।
ये भी पढ़िए-