MP News: रीवा, सीधी, एवं सिंगरौली जिले के 663 ग्रामों को सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं (various irrigation projects) के लिये 10,373 करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृति दी।

मंत्रि-परिषद ने मंदसौर जिले (Mandsaur district) में 60 करोड़ 3 लाख रूपये लागत की ताखाजी सूक्ष्म दबाव सिंचाई परियोजना (सैंच्य क्षेत्र 3550.53 हेक्टेयर) की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी। इसी प्रकार राजगढ़ जिले (Rajgarh district) की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना लागत 4666 करोड़ 66 लाख रूपये, (सैंच्य क्षेत्र 1,51,495 हेक्टेयर) की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी। मंत्रि-परिषद द्वारा सीधी जिले (Sidhi district) में 4167 करोड़ 93 लाख रूपये लागत की सीतापुर हनुमना (Sitapur Hanumana) माइक्रो सिंचाई परियोजना (सैंच्य क्षेत्र 1,20,000 हेक्टेयर) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए इस परियोजना की स्वीकृति के क्रम में प्रशासकीय स्वीकृति एवं निविदा के लिये निर्धारित सूचकांक के बंधन से छूट दी गई।

परियोजना से रीवा, मऊगंज, सीधी, एवं सिंगरौली जिले के 663 ग्रामों को सिंचाई सुविधा (benefit of irrigation facility) का लाभ प्राप्त होगा।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भेंट किया गया असम में बना विशेष तिरंगा; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV