MP News: जनसुनवाई के सभी प्रकरणों की समस्याओं का होगा निराकरण; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: प्रदेश शासन (state government) के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार (every Tuesday) को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम (public hearing program) आयोजित हुई।

प्रदेश शासन (state government) के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार (every Tuesday) को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम (public hearing program) अंतर्गत कलेक्टोरेट मीटिंग हॉल में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई (public hearing) के दौरान राजगढ़ शहर सहित जिले के दूर-दराज अंचलों से आए 80 आवेदकों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन संयुक्‍त कलेक्‍टर वीरेन्‍द्र सिंह दांगी, डिप्‍टी कलेक्‍टर रत्‍नेश श्रीवास्‍तव के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

बता दें कि उन्होंने प्रत्येक आवेदक से चर्चा की, उनकी समस्याएं जानी और संबंधित कार्यालय प्रमुख को समय-सीमा में आवेदक की समस्याओं का निराकरण (resolve the problems) करने के निर्देश दिए।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: इन 6 नगरीय निकायों में उपलब्ध होगी प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV