Miniratna NCL: सृष्टि महिला समिति ने वितरण की स्कूली बच्चों को पढ़ाई के सामान; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की सृष्टि महिला समिति (Srishti Mahila Samiti) ने स्कूली बच्चों (school children) को पढ़ाई के सामान वितरण किया है।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति (Srishti Mahila Samiti) के द्वारा समिति की अध्यक्षा- शीला द्विवेदी (Sheela Dwivedi) के निर्देशानुसार 27 फरवरी को शासकीय प्राथमिक विद्यालय, घरौली खुर्द वार्ड क्रमांक 23 के बच्चों स्टेशनरी का वितरण किया गया।

समिति (Srishti Mahila Samiti) की सदस्याओं के द्वारा विद्यालय के कुल 45 बच्चों को 2 कॉपी, 1 पेन, 1 पेंसिल, 1 शार्पनर, 1 इरेजर, 1 स्लेट, 1 ड्राइंग बॉक्स, 1 ड्राइंग बुक इत्यादि का वितरण किया गया।

Miniratna NCL: सृष्टि महिला समिति ने वितरण की स्कूली बच्चों को पढ़ाई के सामान; जानिए

कार्यक्रम को सफल बनाने में इन्होने दिया सहयोग

इस अवसर पर सृष्टि महिला समिति (Srishti Mahila Samiti) की सदस्याएं ललिता दंडोतिया, सीमा अवस्थी, माधवी मिश्रा, अनामिका श्रीवास्त, नूतन शर्मा, सुषमा सिंह उपस्थित रहीं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

ये भी पढ़िए-

MP News: रीवा, सीधी, एवं सिंगरौली जिले के 663 ग्रामों को सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV