Singrauli breaking: फांसी पर लटके मिले शिवराज पत्नी के साथ; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli breaking: सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय बैढन (district headquarters Waidhan) में शुक्रवार को शिवराज सिंह (Shivraj Singh) व उनकी पत्नी फांसी पर लटके मिले। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

दरअसल, शिवराज सिंह (Shivraj Singh) सिंगरौली (Singrauli) वन मंडल के तेंदूपत्ता शाखा में पदस्थ थे और पिछले दिनों एक मामले को लेकर उनका वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें सेवा से पृथक कर दिया गया था।

बताया जा रहा है कि शिवराज (Shivraj Singh) व उनकी पत्नी निर्मल का शव फांसी पर लटकते वन विभाग के सरकारी कमरे में मिला है।

Singrauli breaking: फांसी पर लटके मिले शिवराज पत्नी के साथ; जानिए

इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर कोतवाली बैढन (district headquarters Waidhan) पुलिस जा पहुंची और लोगो की खासी भीड़ भी उमड़ पड़ी।

ये भी पढिए-

Singrauli breaking: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पहुंचे सिंगरौली के जिला मुख्यालय वैढ़न; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News