MP News: महाविद्यालय को “टेक्नोलॉजी हब” बनाने की दिशा में हो क्रियान्वयन: परमार; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: तकनीकी शिक्षा मंत्री परमार (Technical Education Minister Parmar) ने कहा कि जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय (Jabalpur Engineering College) को टेक्नोलॉजी का हब (Technology Hub) बनाने के लिए प्रभावी क्रियान्वयन हो।

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार (Technical Education Minister Parmar) की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रालय में जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय (Jabalpur Engineering College) के शासी निकाय (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) की 27वीं बैठक हुई। बैठक में संस्था की 26वीं शासी निकाय का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मंत्री परमार (Technical Education Minister Parmar) ने प्रस्तावित बिंदुओं पर व्यापक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महाविद्यालय (Jabalpur Engineering College) के शैक्षणिक, आवासीय, छात्रावास परिसर, प्रयोगशाला आदि के मरम्मत एवं नवीनीकरण, उपकरण, संसाधन एवं अन्य आवश्यक विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।

तकनीकी शिक्षा मंत्री परमार (Technical Education Minister Parmar) ने जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय (Jabalpur Engineering College) को “टेक्नोलॉजी हब (Technology Hub)” बनाने की दिशा में हो क्रियान्वयन किया है।

ये भी पढिए-

MP Police: DIG टीके विद्यार्थी अचानक पहुंचे सिहोरा थाने तो किसकी खुली पोल?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV