MP Police: DIG टीके विद्यार्थी अचानक पहुंचे सिहोरा थाने तो किसकी खुली पोल?; जानिए

By
On:
Follow Us

MP Police: DIG टीके विद्यार्थी (DIG TK Vidyarthi) गत दिवस देर रात जब कटनी (Katni) से लौट रहे थे तो अचानक वह सिहोरा थाने (Sihora police station) जा पहुंचे, वहां उन्होंने थाने के काम काज की जांच की तो कई पहलू सामने आए।

दरअसल, DIG टीके विद्यार्थी (DIG TK Vidyarthi) ने आकस्मिक निरीक्षण दौरान थाने (Sihora police station) की गस्त व्यवस्था चेक की और आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान वह सिहोरा (Sihora) जैसे बड़े थाने में स्थायी वारंटो की संख्या कम होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान DIG टीके विद्यार्थी (DIG TK Vidyarthi) ने एमएलसी रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, व्हीसीएनबी, हिस्ट्रीशीट एवं अन्य रिकाॅर्ड का अवलोकन कर थाना प्रभारी एवं स्टाॅफ को रिकाॅर्ड के मेन्टेनेंस एवं सुव्यवस्थित संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

DIG टीके विद्यार्थी (DIG TK Vidyarthi) ने निरीक्षण के दौरान निगरानी बदमाशों/हिस्ट्रीशीटर एवं गुण्डो की नियमित चैकिंग करने के निर्देश दिये गये और जो निगरानी बदमाश सक्रिय नही है उनकी निगरानी फाईल नस्तीबद्ध करने के निर्देश दिये गये। साथ ही संपत्ति संबंधी नये आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के भी निर्देश दिये गये। DIG ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के स्वास्थ्य का हालचाल भी जाना, निरीक्षण के दौरान एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा, निरीक्षक विपिन सिंह थाना प्रभारी सिहोरा एवं थाने का स्टाॅफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़िए-MP News: जैविक खेती ने चमकाई महिला किसान की किस्मत; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV