MP Weather Alert: विंध्य (Vindhya) के दो जिलों सहित प्रदेशभर के कुल 5 जिलों में ओलावृष्टि (hailstorm) व आंधी आदि को लेकर मौसम केन्द्र भोपाल (Meteorological Center Bhopal) ने 4 मार्च को ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है।
मौसम केन्द्र भोपाल (Meteorological Center Bhopal) के इस अलर्ट (alert) के मुताबिक, विंध्य (Vindhya) में सिंगरौली (Singrauli), सीधी (Sidhi), पन्ना (Panna) जिलों से लेकर प्रदेश के अन्य जिलों भिंड (Bhind), छतरपुर (Chhatarpur) व निवाड़ी (Niwari) में 4 मार्च को ओलावृष्टि (hailstorm), वज्रपात और बादलों की तेज गरज-चमक होने का पूर्वानुमान है और इसे लेकर मौसम केन्द्र भोपाल (Meteorological Center Bhopal) ने ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है।
देखिए, मौसम केन्द्र भोपाल (Meteorological Center Bhopal) द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट (orange alert)
ये भी पढि़ए- Weather News: रीवा में गोली जैसे आसमान से बरसे ओले; देखिये वीडियो