MP News: ग्वालियर जिले (Gwalior district) के डबरा के दिनेश (Dinesh) बस एक मौके की तलाश में थे। खादी ग्रामोद्योग विकास योजना (Khadi Village Industries Development Scheme) के तहत सरकार छोटे व्यावसायियों को आर्थिक मदद देती है।
उद्यमी बनने का सपना दिल में लिये दिनेश (Dinesh) बस एक मौके की तलाश में थे, तभी उन्हें उनकी माँ और पत्नी से पता चला, कि खादी ग्रामोद्योग विकास योजना (Khadi Village Industries Development Scheme) के तहत सरकार छोटे व्यावसायियों को आर्थिक मदद देती है। बस यहीं से दिनेश (Dinesh) को राह मिल गई। दिनेश ने खादी ग्रामोद्योग विभाग से सम्पर्क कर विभाग की ओर से आगरा में जूते-चप्पल बनाने की ट्रेनिंग ले ली। जब दिनेश (Dinesh) इस काम में पारंगत हो गये, तो उन्हें खादी ग्रामोद्योग विकास योजना (Khadi Village Industries Development Scheme) से 66 हजार रुपये की शू-मेकिंग मशीन भी मिल गई। इससे दिनेश अब अपने घर से ही डिजाइनर जूते-चप्पल, सैंडल और डॉक-शू बनाने और बेचने लगे। दिनेश की लगन देखकर खादी ग्रामोद्योग आयोग ने उसे एक शू-कम्पनी से जुड़वा दिया।
बता दे कि अब दिनेश (Dinesh) घर बैठे रोजाना 700 से 800 रुपये कमा रहे हैं। काम की तलाश में दिनेश (Dinesh) को अब घर से बाहर भी नहीं जाना पड़ता।
ये भी पढ़िए-












