Accident News: भयानक सड़क एक्सीडेंट में हुई युवक की मौत; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Accident News: इंदौर (Indore) कलारिया (Kalaria) में बाइक की टक्कर से प्लायवुड फैक्ट्री (plywood factory) में काम करने वाले कर्मचारी की मौत हाे गई।

सिकंदर मूल रूप से इलाहबाद (Allahabad) का रहने वाला है। यहां पिछले छह सालों से रहकर प्लायवुड फैक्ट्री (plywood factory) में काम करता है। भाई दीपक भी साथ ही रहता है। दीपक ने बताया कि भाई ने खाना खाने के बाद टहल कर आने का कहकर निकले। तभी वह सड़क किनारे लघुशंका कर रहे थे। बाइक सवार एक तरफ घुसा और टक्कर मारकर फरार हो गया। सिकंदर के परिवार में दो बच्चे है।

पुलिस के मुताबिक सिकंदर(30) पुत्र पुरुषोत्तम निवासी इलाहबाद (Allahabad) की कलारिया के पास सड़क एक्सीडेंट (accident) में मौत हो गई।

 

ये भी पढ़िए-

Accident News: बेलगाम ट्रक ने बेकाबू होकर स्कूटी को मारी टक्कर, आरोपी फरार; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News