Singrauli breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में गर्मी के सीजन (summer season) दौरान अगर पेयजल (Drinking Water) से जुड़ी कोई समस्या होती है तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर (helpline number) जारी किया गया है।
दरअसल, सिंगरौली जिले (Singrauli District) में पेयजल (Drinking Water) की समस्या न होने पाए और खराब होने वाले हैंडपंप, बोरिंग मशीन व नलजल योजनाओं के सुधार कार्य व पानी की समस्या को दूर किए जाने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रुम (control room) की स्थापना की गई है। किसी को अगर पानी की समस्या होती है तो वह कंट्रोल रुम (control room) में हेल्पलाइन नंबर (helpline number) 7805299483 पर शिकायत (Complaint) दर्ज करा सकता है।
सिंगरौली जिले (Singrauli District) के वैढ़न क्षेत्र में 7974712614, 8770284162 और 88404555009, 78038341पर शिकायत (Complaint) दर्ज करा सकते हैं। देवसर क्षेत्र में 831939314 और 9981216846, 9893660441 पर शिकायत (Complaint) दर्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़िए- Singrauli breaking: सिंगरौली में गोली जैसे आसमान से बरसे ओले; जानिए खबर