Cil: मेडिकल अनफिट के लिए CIL में धरना देने वालों को ले गई पुलिस; ताज़ा खबर

By
On:
Follow Us

Cil: कोल इंडिया (coal india) में मेडिकल अनफिट (medical Unfit) यानी 9.4.0 को बहाल करने की मांग को लेकर कोलकत्ता (kolkatta) में धरना (Strike) बुधवार को शुरू हो गया है।

ये धरना (Strike) कोल इंडिया मुख्यालय (Coal India Headquarters) के समक्ष पीड़ित कोल कर्मियों के साथ उनके परिजनों द्वारा दिया जा रहा है। लेकिन इस धरने (Strike) के शुरू होने के कुछ समय बाद ही लोकल पुलिस (local police) अचानक सक्रिय हो गई। जानकारी के अनुसार लोकल पुलिस (local police) ने धरना (Strike) स्थल से कुछ लोगों को अपने साथ ले गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस (police) के लोग धरना समाप्त करने को कह रहे हैं और कोल इंडिया (coal india) से वार्ता कर मामले का हल निकालने को कह रहे हैं। 

 

ये भी पढिए- Asia’s largest coal mine: एशिया की सबसे बड़ी कोयला खान बनने भारत की ये खदान तैयार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News