MP News: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Child Health Programme) अंतर्गत प्रसव केन्द्रों (delivery centres) में जन्म जात विकृति (congenital malformation) की पहचान हेतु प्रशिक्षण संपन्न किया गया।
प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, डीएचओ डॉ. विजय आरख, डीआईओ डॉ. सुचिता अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भूमिका जगवानी, डॉ. मीना द्विवेदी, नृपेश सिंह, विवेक त्रिपाठी, विक्रम प्रजापति, डॉ. चन्द्रकान्त द्विवेदी, डॉ. प्रशान्त सिंह, डॉ. पूनम द्विवेदी, डॉ. पुष्पा प्रजापति तथा ब्लाक स्तर के प्रसव केन्द्र में पदस्थ नर्सिंग स्टॉफ एवं आयुष चिकित्सक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Child Health Programme) अंतर्गत प्रसव केन्द्रों (delivery centres) में जन्म जात विकृति (congenital malformation) की पहचान किये जाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र धवारी में किया गया।
ये भी पढ़िए-