MP News: मैहर कलेक्टर ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: कलेक्टर रानी बाटड (Collector Rani Batad) ने बुधवार को मां शारदा प्रबंध समिति (Maa Sharda Management Committee) की गौशाला (cow shed) का औचक निरीक्षण (inspection) किया।

निरीक्षण के दौरान गौशाला (cowshed) में अव्यवस्था और मवेशियों को आहार देने में अनियमित्ता पाई जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गौशाला (cowshed) में मवेशियों को समय पर आहार दिये जाने और गौशाला (cowshed) की सफाई दिन में 2 से 3 बार किये जाने तथा मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच सप्ताह में दो बार कराये जाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर (Collector Rani Batad) ने गौशाला (cowshed) प्रभारी को निर्देशों का पालन कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत (submit the report within 15 days) करने के भी निर्देश दिए।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: मुख्यमंत्री यादव 2571 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में सिंगल क्लिक से करेंगे अंतरित; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV