Miniratna NCL: NCL में कोल इण्डिया अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता किसने जीती?; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Northern Coalfields Limited) की जयंत परियोजना में जो कोल इण्डिया अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता (Coal India Inter Company Carrom Competition) आयोजित की जा रही थी,Miniratna NCL: NCL में कोल इण्डिया अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता किसने जीती?; जानिए

उसे कोल इंडिया की रांची स्थित अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआई ने रविवार को जीता लिया है। रविवार को प्रतियोगिता (Coal India Inter Company Carrom Competition) के समापन कार्यक्रम में सीएमडी एनसीएल (CMD Miniratna Ncl) मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के निदेशक (वित्त) राजनीश नारायण, सीवीओ रविन्द्र प्रसाद, महाप्रबंधक कार्मिक, जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक, जेसीसी सदस्य, सीएमओआई अध्यक्ष, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के सदस्य, सभी खिलाड़ी व अन्य आधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के जयंत क्षेत्र में आयोजित की गई इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता (Coal India Inter Company Carrom Competition) में कोल इंडिया (Coal India) की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों व एससीसीएल की 8 टीमों ने भाग लिया।

Miniratna NCL: NCL में कोल इण्डिया अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता किसने जीती?; जानिए

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) में आयोजित इस कोल इण्डिया अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता (Coal India Inter Company Carrom Competition) में कुल 78 मैच खेले गए जिसमें 42 सिंगल मैच व 15 डबल्स मैच भी शामिल थे।

Miniratna NCL: NCL में कोल इण्डिया अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता किसने जीती?; जानिए

प्रतियोगिता (Coal India Inter Company Carrom Competition) में टीम चैम्पियनशिप में सीएमपीडीआईएल विजेता रहा व डबल्यूसीएल उपविजेता रहा। डबल्स में डबल्यूसीएल के जयदीप व श्री राजेश की जोड़ी विजेता बनी। साथ ही डबल्यूसीएल के सोयब अनवर ने सिंग्लस का खिताब जीता। प्रतियोगिता में इन टीमों में ईसीएल, सीसीएल,एमसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसईसीएल, एससीसीएल, सीएमपीडीआईएल एवं एनसीएल से खिलाड़ीयों ने भाग लिया है।

ये भी पढ़िए- Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल के सीएमडी ने नेहरू हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV