Miniratna NCL: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी व निदेशक (वित्त) ने किया के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (Nehru Shatabdi Hospital) का औचक निरीक्षण (surprise inspection) किया।
सीएमडी व निदेशक वित्त (CMD and Director Finance) ने सर्जिकल, ऑर्थो, बाल-चिकित्सा, महिला-गायनी वार्ड, आईसीयू, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड और कैजुअल्टी आदि वार्डों का निरीक्षण (surprise inspection) किया व एनएससी की सुविधाओ का जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर मरीजों से संवाद भी किया व उपचार में जरुरी सुधार के लिए उनसे सुझाव भी माँगे। साथ ही भोजन की गुणवत्ता एवं अस्पताल (Nehru Shatabdi Hospital) परिचालन से जुड़े अन्य कार्यों की जानकारी ली। सीएमडी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) मनीष कुमार ने अस्पताल प्रबंधन को उपचार व सभी सुविधाओं में निरंतर सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) का जयंत स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (Nehru Shatabdi Hospital) सिंगरौली (Singrauli) परिक्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है जो मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) कर्मियों सहित सिंगरौली (Singrauli) वासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए सदैव तत्पर है।
रविवार की शाम को सीएमडी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) मनीष कुमार व निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (Miniratna NCL) के जयंत स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण (surprise inspection) किया।
ये भी पढ़िए-